हिन्दुस्तान ब्यूरो, मार्च 18 -- बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्दनेजर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने एक थीम वीडियो सॉन्ग लॉन्च किया है। बिहार भाजपा के प्रभारी विनोद तावड़े ने इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है। वीडियो को 'चमके बिहार-गमके बिहार, अमृतकाल में दमके बिहार' नाम दिया गया है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ ही बिहार बीजेपी के वरीय नेताओं को दिखाया गया है। बीजेपी के चुनावी थीम सॉन्ग में पार्टी ने एनडीए सरकार की उपलब्धियों और केंद्र की योजनाओं का विस्तार से दिखाया है। 3 मिनट 43 सेकंड के इस वीडियो में बिहार के विकास की झलक दिखाई गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार को पांच बार एक साथ दिखाया गया है। वीडियो में डबल इंजन सरकार होने से बिहार को क्या लाभ ...