मेरठ, जुलाई 22 -- प्रधानमंत्री आवास लेने के इच्छुक लोगों की किस्मत चमकने जा रही है। आवास एवं विकास परिषद की तरफ से मंगलवार को जागृति विहार स्थित सामुदायिक केंद्र में 132 प्रधानमंत्री आवासों के लिए लॉटरी ड्रा का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी अधीक्षण अभियंता राजीव कुमार ने दी। उन्होंने बताया पहले यह लॉटरी ड्रा 5 जुलाई को होना था, लेकिन किन्हीं कारणों के चलते इसे आगे बढ़ा दिया गया। मंगलवार को जागृति विहार विस्तार योजना संख्या 11 में बने प्रधानमंत्री आवासों के लिए लॉटरी ड्रॉ निकाला जाएगा। संपत्ति अधिकारी सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि भवन की संपूर्ण धनराशि एकमुश्त जमा करने पर 5 फीसदी की छूट दी जाएगी और उनकी लॉटरी पहले निकाली जाएगी। लॉटरी ड्रॉ सुबह 11 बजे शुरू किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...