बरेली, सितम्बर 23 -- बरेली। नवरात्र को देखते हुए नगर निगम ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनखंडी नाथ मंदिर जाने वाले मुख्य मार्ग की मरम्मत का काम तेजी से शुरू कर दिया है। अब श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए ऊबड़-खाबड़ रास्ते से नहीं गुजरना पड़ेगा। निगम के अधिकारियों ने गड्ढों को भरने, सड़क को समतल करने और जलभराव रोकने के लिए विशेष अभियान शुरू कर दिया है। नगरायुक्त ने समीक्षा बैठक में इंजीनियरों को दिशा निर्देश दिए। सोमवार को नगर निगम में नगरायुक्त संजीव कुमार मौर्य ने निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक में चर्चा हुई कि हर साल नवरात्र के दौरान बनखंडी नाथ मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं, लेकिन मंदिर मार्ग की खस्ताहाल सड़क और जलभराव लोगों के लिए परेशानी का कारण बनते रहे हैं। नगरायुक्त ने कहा कि इस बार ऐस...