मेरठ, जुलाई 8 -- चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस के नौ हॉस्टल में हर साल छात्रों द्वारा उठाए जाने वाले सफाई के मुद्दे को नए सत्र में पूरी तरह से खत्म करने जा रहा है। अब हॉस्टल में सफाई छात्र राजनीति का मुद्दा नहीं रहेगी। सत्र 2025-26 में कैंपस के हॉस्टल में साफ-सफाई का काम निजी कंपनी के हाथों में चला जाएगा। कंपनी हॉस्टल में दो बार सफाई करेगी। यदि सबकुछ सही रहा तो हॉस्टल में विवि की 24 घंटे सफाई कराने की भी तैयारी है। जल्द ही विवि इस महत्वपूर्ण पहल को घोषित करने जा रहा है। नौ हॉस्टल, 19 सौ से अधिक विद्यार्थी विवि कैंपस में नौ हॉस्टल हैं जिसमें दो छात्राओं के लिए और सात छात्रों के हैं। बीते सत्र तक कैंपस में आठ हॉस्टल थे जबकि नए सत्र में सर छोटूराम कॉलेज में 64 कमरे का नया हॉस्टल भी शुरू होने जा रहा है। इन सभी हॉस्टल की क्षमता 19 सौ के आ...