बिहारशरीफ, अप्रैल 30 -- चमकी बुखार से बचाव के लिए जागरूकता रथ रवाना फोटो 30 शेखपुरा 03 - सदर अस्पताल से जागरूकता रथ को रवाना करते एसीएमओ डॉ. अशोक कुमार सिंह व अन्य । शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। चमकी बुखार से बचाव के लिए बुधवार को जागरूकता रथ रवाना किया गया। एसीएमओ डॉ. अशोक कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर सदर अस्पताल से रथ को रवाना किया। जिला वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी श्यामसुंदर कुमार ने बताया कि जागरूकता रथ जिले के अलग-अलग ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में घूम-घूम कर लोगों को बीमारी के लक्षण और इससे बचाव के तरीके बताएगा। अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि अप्रैल से जुलाई तक एक से 15 वर्ष के बच्चों को यह रोग ज्यादा प्रभावित करता है। इससे बचने के लिए कड़ी धूप में बाहर न निकलें, पूरा शरीर को धूप से बचाकर रखें, रात ...