छपरा, फरवरी 19 -- छपरा हमारे संवाददाता। जिले में चमकी बुखार और मस्तिष्क ज्वर के रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों का क्षमता वर्धन किया गया। सदर अस्पताल के जीएनएम भवन में बुधवार एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें एईएस-जेई की रोकथाम, प्रसार तथा उपचार से संबंधित जानकारी दी गयी। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार सिंह, विश्व स्वास्थ्य संगठन के राज्य समन्वयक डॉ. राजेश पांडेय के द्वारा जिला और अनुमंडलीय अस्पताल के अस्पताल प्रबंधक, जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक और वेक्टर बॉर्न डिजिज सुपरवाइजरों को प्रशिक्षण दिया गया। डॉ. दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि अप्रैल से जुलाई तक के महीनों में छह माह से 15 वर्ष तक के बच्चों में चमकी की संभावना ज्यादा होती है। प्रशिक्षकों द्वा...