बिहारशरीफ, अप्रैल 9 -- चमकी बुखार को ले स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण डॉक्टरों ने कहा-चमकी बुखार के रोगी को अस्पताल लाते वक्त हिलाएं न डुलाएं अस्पताल ले जाते वक्त भी बरते पूरी एहतियात, ले जाएं एक तरफ करवट लिटाकर चमकी को धमकी तहत सदर अस्पताल में एंबुलेंसकर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण फोटो : सदर ट्रेनिंग : सदर अस्पताल में बुधवार को चमकी बुखार को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण देते जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. राम मोहन सहाय। बिहारशरीफ, एक संवाददाता। एईएस (एक्यूट इन्सेफेलाइटिस सिंड्रोम) यानि चमकी बुखार बहुत ही खतरनाक बीमारी है। यह आम तौर अधिक गर्मी व अन्य कारणों से छोटी उम्र के लोगों पर अधिक असर करती है। इस बीमारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। इस तरह के रोगियों को जितनी जल्द ...