भभुआ, अप्रैल 11 -- चिकित्सकों व कर्मियों को लक्षण, उपचार व बचाव के उपाय बताए गए (पेज तीन) सिविल सर्जन की अध्यक्षता में सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में आयोजित भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सिविल सर्जन डॉ. चंदेश्वरी रजक की देखरेख में शुक्रवार को सभागार में चमकी बुखार के बारे में जानकारी देने के लिए प्रशिक्षण आयोजित हुआ। अस्पतालों के उपाधीक्षक व प्रभारी तथा कर्मियों को चमकी बुखार के लक्षण, बचाव एवं उपचार के बारे में बताया गया। उन्हें बताया गया कि चमकी बुखार में सिर दर्द, तेज बुखार आना, शरीर में चमकी होना या हाथ-पैर में थरथराहट होना,अर्ध चेतना एवं मरीज में पहचान की क्षमता नहीं होना, भ्रम की स्थिति में होना, बच्चों का बेहोश हो जाना, पूरे शरीर या किसी खास अंग में लकवा मारना, अकड़ने आदि लक्षण हैं। प्रशिक्षण में एसीएमओ डॉ. शान्ति कुमार मांझी, डीआईओ ...