बक्सर, मई 6 -- तैयारी सभी प्रखंडों में बनाए गए पांच-पांच बेड का डेडिकेटेड वार्ड आशा कार्यकर्ताओं से पंचायतों में कराया जाएगा प्रचार-प्रसार बक्सर, हमारे संवाददाता। पिछले कुछ दिनों से लगातार गर्मी में बढ़ोत्तरी व तापमान में वृद्धि हो रही है। इस कारण कई जिले में चमकी बुखार ने अपनी धमक के साथ प्रवेश शुरू कर दिया है। इससे निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। इससे बचाव के लिए जिला में भी तैयारी शुरू हो गई है। डीएम अंशुल अग्रवाल स्वयं मामले की निगरानी कर रहे हैं। ताकि चमकी बुखार की चपेट में आने से बच्चों और लोगों को बचाया जा सके। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. शिव कुमार प्रसाद चक्रवर्ती ने बताया कि पिछले वर्ष जिले में चमकी बुखार के दो मामले सामने आए थे। जिनका समय रहते इलाज कराया गया। इसे देखते हुए इस बार जिले में पूर्व में सारी तै...