दरभंगा, अप्रैल 12 -- दरभंगा। जिले में चमकी-बुखार और मस्तष्कि ज्वर से निपटने को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में है। टीबीडीसी भवन में सिविल सर्जन डॉ. अरुण कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रशक्षिण शविरि का आयोजन किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि चमकी-बुखार व मस्तष्कि ज्वर संबंधी मामलों का कुशल प्रबंधन जरूरी है। प्रारंभिक अवस्था में रोग की पहचान व इलाज से जान-माल की क्षति को काफी हद तक कम किया जा सकता है। लिहाजा इसे लेकर स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मियों को विशेष तौर पर सतर्क रहने की जरूरत है। प्रशक्षिक डॉ. अमरेश कुमार साहू ने चमकी-बुखार से पीड़ित बच्चों के उपचार से संबंधित प्रशक्षिण दिया। उन्होंने चमकी-बुखार के कारणों, लक्षण, बचाव और समुचित इलाज की वस्तिृत जानकारी दी, ताकि संबंधित मरीजों का सुविधाजनक तरीके से जरूरी इलाज कर सकें। उन्होंने...