लखीसराय, मई 6 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मौसम विभाग के आज यानी मंगलवार से तापमान में 6 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ भीषण गर्मी के भविष्यवाणी को देखते हुए राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर स्थानीय स्वास्थ्य विभाग ने सदर अस्पताल में 20 बेड का अतिरिक्त डेडीकेटेड वार्ड बनाने का निर्णय लिया है। ज्ञात हो अप्रैल में संभावित गर्मी को देखते हुए राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर विभिन्न प्रखंड स्तरीय अस्पताल में दो सहित सदर अस्पताल में 10 बेड का डेडीकेटेड वार्ड बनाया गया था। सीएस डॉ बीपी सिन्हा ने बताया कि विशेष रूप से बच्चों में होने वाली चमकी बुखार से निपटने के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति ने अतिरिक्त डेडीकेटेड वार्ड बनाने का निर्देश दिया है।उन्होंने बताया कि चमकी बुखार से निपटने की तैयारी में स्थानीय जिला स्वास्थ्य विभाग पूरी तरीके से तैयार...