मुजफ्फरपुर, मई 24 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। कुढ़नी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शनिवार को डीएम सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में संध्या चौपाल लगाई गई। उन्होंने अभिभावकों से चमकी को धमकी देने के लिए खिलाओ, जगाओ और अस्पताल ले जाओ के मंत्र को याद रखने की अपील की। डीएम ने कहा कि बच्चों को एईएस संबंधी लक्षण दिखने पर बिना देरी किये उपलब्ध किसी भी वाहन से निकटतम सरकारी अस्पताल पहुंचें। स्वास्थ्य केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त डाक्टर हैं, जो निर्धारित एसओपी के तहत इलाज करेंगे। एसकेएमसीएच में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 100 बेड का डेडिकेटेड पीकू वार्ड बना हुआ है। सदर अस्पताल से लेकर प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केद्रों में आवश्यक संसाधन उपलब्ध है। सभी पंचायतों में सरकारी व प्राइवेट वाहन की टैगिंग भी की गई है। उन्होंने कहा कि जिले में शून्य ...