नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- रुपाली गांगुली उर्फ अनुपमा की एक्टिंग ही नहीं, लोग स्टाइल के भी दीवाने हैं। खासतौर पर रुपाली का साड़ी स्टाइल एक नंबर होता है और कई महिलाएं फॉलो भी करती हैं। एक बार फिर रुपाली ने अपने ट्रेडिशनल साड़ी लुक से दिल जीत लिया है। ब्राइट कलर पैलेट, रिच बनारसी टेक्सचर और रॉयल ज्वेलरी का मेल इस साड़ी को फेस्टिव और फॉर्मल दोनों मौकों के लिए परफेक्ट बनाता है। साड़ी की बारीक कारीगरी और लाइट ज्वेलरी शाइन तस्वीरों में खूबसूरती को और भी उभार रहे हैं। यह पूरा लुक किसी भी फेस्टिव इवेंट- शादी, ग्रहलक्ष्मी पूजा, शादी या रिसेप्शन के लिए एकदम फिट बैठता है। पिंक-गोल्ड की यह कॉम्बिनेशन हर स्किन टोन पर खिलकर आती है। फॉलो करें रुपाली के स्टाइलिंग टिप्स और अपने लिए रीक्रिएट करें परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक।रुपाली के साड़ी लुक की खास बातें-1. रिच प...