कुशीनगर, अप्रैल 24 -- कुशीनगर। अब वे दिन ज्यादा दूर नहीं, जब पर्यटन ही नहीं, धार्मिक स्थलों को भी देखने के लिए देसी-विदेशी सैलानी खिंचे चले आएंगे। इसके लिए पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों को न केवल चमकाया जा रहा है, बल्कि आवश्यकता के अनुरूप उनके स्वरूप में भी बदलाव किया जा रहा है। इस कार्य में 6160.43 लाख रुपये खर्च किए जाने हैं। जिस दिन ये स्थल बनकर तैयार हो गए, स्थानीय ही नहीं, देसी-विदेशी सैलालियों के आकर्षण का केंद्र बनेंगे। विभाग के मुताबिक पर्यटकों की सुविधा के लिए 237.78 लाख रुपये से साइनेज के कार्य, कुशीनगर में रामाभार स्तूप के सन्निकट बुद्धा घाट (हिरण्यवती नदी) पर पर्यटन सुविधा, पर्यटन विकास एवं सौंदर्यीकरण 2381.27 लाख रुपये, कुशीनगर स्थित बौद्ध विहारों में पर्यटन सुविधाओं के लिए 356.96 लाख, कुशीनगर के मुख्य प्रवेश मार्गों पर तीन गेट व...