भभुआ, नवम्बर 14 -- जानकारी के अभाव में स्कूल जाने के लिए बच्चे आ गए थे सड़क किनारे मॉर्निंग वाक के बाद सब्जी खरीदकर लौटे घर, पकौड़ी खाते देखेंगे टीवी (शहर से मतगणना केंद्र तक की लाइव) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। सुबह के 6:00 बज रहे हैं। भभुआ शहर की सड़कों पर मॉर्निंग वाक करनेवालों की आवाजाही लगी हुई है। इसमें महिला-पुरुष व युवा शामिल हैं। ऐसे लोगों से समाहरणालय व कचहरी पथ गुलजार हो रहे हैं। धर्मशाला के पास चाय दुकान पर लोगों की भीड़ लगी है। वह मतगणना पर चर्चा कर रहे हैं। कुछ लोग दुकान सजा रहे हैं। आगे दक्षिण में हनुमान मंदिर से घंट की आवाज आ रही है। भीड़ में शामिल लोगों को जल्दी है। उन्हें मोहनियां जाना है। आधा घंटा बाद भीड़ छंटने लगी। अब घड़ी की सूई 6:30 बजा रही है। मुंडेश्वरी सिनेमा हॉल के पास अनगिनत सब्जी की दुकानें सजी हैं। यहां भी सब्जी खरीदन...