कौशाम्बी, दिसम्बर 10 -- संदीपन घाट थाने के बलकरनपुर गांव में बुधवार को ईंट के चबूतरे के मामूली विवाद मे दो युवकों ने एक महिला पर डंडों से हमला कर दिया। हमले में महिला बुरी तरह से घायल हो गई। परिजनों ने उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। परिजनों ने थाने जाकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बलकरनपुर गांव की आशा देवी पत्नी मोहनलाल ने बताया कि बुधवार को वह अपने घर के बाहर बैठी थी। उसके घर के बाहर ईंट का एक चबूतरा बना हुआ है। हाल ही में उस चबूतरे की कुछ ईंटें टूटकर नीचे बिखर गई थीं। इसी बात से नाराज़ होकर गांव के ही दो युवक वहां पहुंचे और महिला को गाली गलौच करने लगे। विरोध करने पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। युवकों की पिटाई से महिला बेहोश होकर गिर गई। मौके पर जुटे परिजन और ...