रामपुर, मई 9 -- दुकानों के बाहर निर्माण कराएं गए चबूतरे व छज्जे ध्वस्त करने पहुंची पालिका टीम से दुकानदारों की नोंक-झोंक हो गई। लोगों ने आरोप लगाया कि टीम बिना नपत और बिना नोटिस दिए भेदभाव से कार्रवाई कर रही है। मामला नगर के मोहल्ला भट्टी टोला का है। नगर पालिका टीम जेसीबी लेकर साप्ताहिक पैठ वाली पुलिया पर पहुंच गई। इससे दुकानदारों में हड़कंप मच गया और देखते-देखते ही देखते आसपास के दुकानदारों की भीड़ जुटना शुरू हो गई। वहीं टीम जेसीबी से दुकानों के बाहर निर्माण कराएं गए चबूतरे व छज्जे ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू करती तभी दुकानदारों ने विरोध करना शुरू कर दिया। दुकानदारों ने आरोप लगाया कि उन्होंने चबूतरे और छज्जों का निर्माण अपनी हद में कराया है। इसके बावजूद कार्रवाई हो रही है। जबकि पालिका प्रशासन ने न तो सड़क की नपत कराई और न ही अतिक्रमणकार...