मुजफ्फर नगर, अप्रैल 20 -- शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कायस्थवाड़ा में चबूतरा तोड़ने के विरोध में भाकियू कार्यकर्ताओं ने थाने पर पहुचकर हंगामा कर प्रदर्शन किया। आरोपी पक्ष के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में धरना दिया। उनका कहना था कि कालोनी के आसपास कुछ लोग मार्किट बना रहे हैं, जिस कारण वे चबुतरा तुड़वाने में लगे हैं। रविवार को भाकियू के नगर अध्यक्ष गुलबहार राव के नेतृत्व में कार्यकर्ता शहर कोतवाली में पहुंचे। उन्होंने पुलिस को बताया कि मोहल्ला कायस्थवाड़ा में नत्थे खां, फुरकान, अकरम, अब्दुल रहमान, नोमान के मकान के सामने कुछ लोग मार्किट बना रहे हैं। उनके घर के सामने पुराने चबूतरे को लेकर विवाद कर रहे हैं। चबुतरा के साथ एक शौचालय भी है। जिसे अवैध रूप से तुड़वा दिया गया। इस मामले की शिकायत नगर पालिका में भी की गई ह...