उरई, मई 7 -- सिरसाकलार। थाना क्षेत्र के लोहई गांव में ट्रैक्टर से चबूतरा को लेकर विवाद में गांव के लोग बहू ससुर पर कहर टूट गया जिससे बहू की हालत गंभीर बनी हुई है घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गयी थाना पुलिस मौके पर पहुंची तब तक हमलावर भाग गए और घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुठौद में लाया गया जहां घायलों की हालत चिंताजनक देते हुए प्रभारी चिकित्सा ने जिला मुख्यालय रेफर कर दिया। ग्राम लोहईगांव निवासी वंशू वाल्मीकि का चबूतरा गांव के ही रामबंत फौजी रास्ते से ट्रैक्टर निकलते थे जिससे बाल्मिक समाज के लोगों का चबूतरा कई बार ट्रैक्टर के ट्रेलर से कट गया था इसी को लेकर के विवाद हुआ विवाद इतना बढ़ गया दूसरे पक्ष में बाल्मिक समाज के लोगों को लाठी बल्लम से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलों में वंशु और उसकी पुत्रवधू ममता 35 वर्ष पत्नी टि...