भागलपुर, नवम्बर 11 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मंगलवार को भागलपुर के सभी सात विधानसभा सीट पर मतदान होना है। मतदान के दौरान विधि व्यवस्था और शांति बनाए रखने के लिए सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है। मतदान केंद्र के साथ ही आस-पास और मुख्य सड़कों पर कड़ी सुरक्षा रहेगी। सभी बूथ पर पुलिस पदाधिकारी, मजिस्ट्रेट और जवानों के साथ ही अर्धसैनिक बलों की भी प्रतिनियुक्ति रहेगी। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी। वरीय पुलिस अधिकारी भी लगातार भ्रमण पर रहेंगे। नियंत्रण कक्ष में किसी प्रकार की गड़बड़ी को लेकर सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। पुलिस वाले सोमवार को गंतव्य स्थान के लिए हुए रवाना मतदान के दौरान बूथ पर सुरक्षा को लेकर पुलिस...