फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 2 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। डीआईजी हरीश चंदर ने शुक्रवार को मेला श्री रामनगरिया में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था को परखा। पुलिस की टीम को अनुशासन का पाठ पढ़ाया। कहा मेले में जो भी कल्पवासी आ रहे हैं पुलिस उन्हें नमस्कार कर उनके कल्पवास क्षेत्र तक पहुंचाने का काम करे। इसमें कोई लापरवाही नही होनी चाहिए। मेले की व्यवस्था बेहतर रहे। हर तरफ पुलिस नजर रखे। श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न होने पाये। दोपहर में डीआईजी, जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक आरती सिंह माघ मेला क्षेत्र में पहुंचे। मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर क्या इंतजाम किए गए है इसकी जानकारी की। डीआईजी को बताया गया कि एक अस्थायी कोतवाली और 11 पुलिस चौकियां बनायी गयी हैं। इसके साथ ही साथ पांच वाच टावर भी सुरक्षा के लिए बना दिए गए हैं। दो फायर टैंकर भी ...