समस्तीपुर, जुलाई 5 -- ताजपुर। ताजपुर में मोहर्रम जुलूस के दौरान चप्पे चप्पे पर पुलिस की निगरानी रहेगी। इसके अलावे ड्रोन कैमरे से विभिन्न अखाड़े के जुलुस की विशेष निगरानी की जाएगी। गड़बड़ी करने वाले को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। जानकारी देते हुए ताजपुर थानाध्यक्ष शनि कुमार मौसम ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं आमजनों से मोहर्रम जुलूस के दौरान शांति एवं सदभाव कायम रखने में सहयोग की अपील की है। बताया कि वरीय पदाधिकारी एवं जिला के निर्देशानुसार ताजपुर बाजार क्षेत्र में जुलूस के दौरान हर चौक चौराहे पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ सशस्त्र बलों की तैनाती रहेगी। इसके लिए जिला से अतिरिक्त महिला पुरुष पुलिस बल मंगाए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...