अलीगढ़, दिसम्बर 7 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर रविवार को सुरक्षा चाक-चौबंद रही। चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस ने संदिग्धों पर नजर रखी। वहीं, मुख्यमंत्री की एक झलक पाने को लोग उमड़ पड़े। उनके आने व जाने के दौरान भदगड़ मच गई। इसे संभालने में पुलिस जुटी रही। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। करीब एक हजार पुलिसकर्मियों के अलावा एक-एक कंपनी पीएसी व आरएएफ लगाई गई थी। सादा वस्त्रों में भी पुलिसकर्मी तैनात थे। रविवार को सुबह से ही पुलिसकर्मी ड्यूटी प्वाइंट पर तैनात हो गए। कार्यक्रम स्थल में मेटल डिटेक्टर से चेकिंग के बाद लोगों को प्रवेश दिया गया। यहां लगातार लोग आते जा रहे थे। दोपहर में जैसे ही मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरा, तभी उन्हें देखने के लिए लोग उमड़ पड़े। जब वह स्टेज प...