पीलीभीत, अक्टूबर 4 -- पीलीभीत। जुमे की नमाज को लेकर जिले में चप्पे-चप्पे पर पुलिस का कड़ा पहरा रहा। पहरे के बीच जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण ढंग से जुमे की नमाज अदा की गई। एसपी,एएसपी समेत पुलिस अफसरों ने भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। शहर समेत देहात क्षेत्रों में मस्जिदों और प्रमुख चौराहों पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रहा। नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो जाने के बाद पुलिए अफसरों ने राहत की सांस ली। इस दौरान खुफिया विभाग भी अराजकतत्वों की टोह लेने में लगा रहा। जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने सभी सीओ,थाना प्रभारी और चौकी प्रभारियों को सर्तकता बरतने के निर्देश दिए थे। शुक्रवार सुबह से ही जिले की सभी मस्जिदों और मजारों के अलावा प्रमुख चौराहों पर पुलिस के जवान तैनात रहे। अतिसंवेदनशील और मिश्रित आ...