धनबाद, सितम्बर 29 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता दुर्गापूजा का आगाज रविवार को हो गया। जिले में ज्यादातर पंडालों के उद्घाटन के साथ धनबादवासी पूजा के उमंग में डूब चुके हैं। पूजा में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा का जायजा लेने के लिए रविवार को फिर से डीसी आदित्य रंजन और एसएसपी प्रभात कुमार साथ-साथ जिले के भ्रमण पर निकले। दोनों अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि वे कुछ भी अस्वभाविक लगे तो फौरन पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर सूचना दें। पुलिस हर स्थिति से कड़ाई से निपटेगी। धनबाद पुलिस के कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 8210840901 या 9262998499 पर लोग संपर्क कर सूचना दे सकते हैं। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी। किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की जानकारी तुरंत डायल 112 पर भी दे सकते हैं। डीसी और एसएसपी जिले के विभिन्न इलाकों ...