अलीगढ़, अक्टूबर 19 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। दीपावली, गोवर्धन व भाई दूज पर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। सभी थाना क्षेत्रों में लगातार पुलिस भ्रमण कर रही है। सीसीटीवी कैमरे से चप्पे-चप्पे पर निगाह रखी जा रही है। त्योहार की आड़ में माहौल बिगाड़ने वाले लोगों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। रविवार देर शाम पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में प्रमुख चौराहों, तिराहों, भीड़भाड़ वाले स्थानों, बाजारों, मुख्य चौराहों व मिश्रित आबादी वाले संवेदनशील स्थानों पर पैदल गश्त किया। इस दौरान दोपहिया वाहन पर तीन सवारी, वाहनों पर हूटर, सायरन व प्रेशर हार्न का प्रयोग करने वालों, वाहनों के शीशों पर काली फिल्म लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त दो कंपनी पीएसी व पुलिस बल तैनात किया ...