झांसी, नवम्बर 11 -- फोटो 20, 21, 22, 23 झांसी संवाददाता। झांसी। दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट के बाद रानी का महल भी हाई अलर्ट मोड पर है। चप्पे चप्पे पर पुलिस के साथ रेल्वे एवं रिजर्व पुलिस फोर्स तैनात है। रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर विशेष तौर पर निगरानी बढ़ा दी है। सुरक्षा के तहत हर आने जाने वाले को तलाशी से होकर गुजरना पड़ रहा है। इसके अलावा सार्वजनिक स्थानो पर भारी बल तैनात है। होटलों और लॉज में ठहरे मुशाफिरों की आमद और रवानगी चैक की जा रही है। एएसपी बीजीटीपीएस मूर्ती एवं एसपी सिटी प्रीति सिंह ने रेल पुलिस के साथ मिलकर दिल्ली की ओर जाने वाली और दिल्ली से आने वाली सभी ट्रेनों में सघन चैकिंग के आदेश देते हुए खुद भी चैकिंग की। घटना के बाद से ही शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में अलर्ट के तहत बाहरी वाहनों पर विशेष निगरानी रखने के लिए कहा गया है।...