रांची, सितम्बर 30 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। शहर के पूजा पंडालों में आस्था की भीड़ उमड़ रही है। सोमवार को सभी पंडालों के पट खुलते ही सड़कों पर श्रद्धालुओं का सैलाब की भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ को नियंत्रण और उसकी सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात थी। श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए शहर के कई मार्गों पर बैरिकेडिंग कर दी गई थी। सीसीटीवी कैमरे और पुलिस बल तैनात किए गए थे ताकि उपद्रवियों पर नजर रखी जा सके और लोगों को परेशानी न हो। कानून-व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी तरह की घटना से बचाव के लिए पुलिस ने कमान अपने हाथ में ले रखी थी। इस बार भी शहर के प्रमुख पूजा पंडालों पर भारी भीड़ देखी गई। पुलिस के जवान पूरे आयोजन स्थल पर लगातार गश्त कर रहे थे। महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महिला पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी। कई शरा...