साहिबगंज, अप्रैल 18 -- विश्व धरोहर दिवस विशेष: चप्पे-चप्पे पर ऐतिहासिक धरोहर, अधिकांश का हाल खास्ता साहिबगंज। यूं तो साहिबगंज जिले के चप्पे-चप्पे पर ऐतिहासिक व सांस्कृतिक धरोहर बिखड़े पड़े हैं। हालांकि इतिहासकारों के मुताबिक 17 ऐसे स्थान है,जिसे पर्यटनस्थल के रूप में विकसित किया जा सकता है। इनमें तेलियगढ़ी किला,जामा मस्जिद,बारादरी,मुललकालीन पुल,टकसाल,सिंघी दलान आदि प्रमुख है। इन स्थलों को विकसित कर आवागमन सुविधा बढ़ा देने मात्र से देश-विदेश के पर्यटकों का यहां आना-जाना बढ़ेगा। सरकार को भी अच्छी खासी राजस्व की प्राप्ति हो सकेगी। घोषणा के बावजूद तेलियागढ़ी किला नहीं बना राष्ट्रीय धरोहर साहिबगंज। साहिबगंज-मिर्जाचौकी रेल खंड के बीच स्थित तेलियागढ़ी किला अबतक राष्ट्रीय धरोहर के रूप में विकसित नहीं हो सका। दिनों-दिन किला जर्जर होकर खंडहर बनता जा रहा ह...