कानपुर, नवम्बर 6 -- यूपी के कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय उस समय भड़क गईं जब उनकी चप्पल से सड़क रगड़ने लगी। यह देखकर तुरंत इंजीनियर का नाम पूछने लगीं और खुद ही छेनी हथौड़ी लेकर निकल पड़ीं। मेयर ने इस संबंध में लेकर नगर निगम ओर पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों को भी खूब-खरी खोटी सुनाई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गुरुवार को मेयर प्रमिला पांडेय जब गाड़ी से निकलीं तो उन्हें कुछ लोगों ने कालपी रोड पर घेर लिया। मेयर ने गाड़ी रोकी और उनकी समस्या पूछी। लोगों ने बताया कि सड़क कल बनाई और आज उखड़ गई। संगीत टाकीज से चंद्रिका देवी मंदिर के बीच वह गाड़ी से उतरीं। इसके बाद महापौर ने जब चप्पल से सड़क रगड़ी तो उखड़ने लगी। बजरी फैली हुई थी। इसके बाद खुद ही हाथ में छेनी-हथौड़ी ली और फिर सड़क की गुणवत्ता परखने लगीं। एक ही हथौड़ी में सड़क धंसने ल...