लखनऊ, जुलाई 1 -- लखनऊ, संवाददाता। हुसैनगंज कोतवाली में चप्पल व्यापारी ने पड़ोसियों के खिलाफ जानलेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज कराया। वारदात के वक्त व्यापारी दुकान के बाहर पानी डाल रहा था। जिसका आरोपितों ने विरोध किया। बात नहीं मानने पर ईंट से हमला कर दिया। तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, चिनहट कोतवाली में बिजली का तार काटने का आरोप लगा कर पड़ोसियों ने महिला से मारपीट की। जय नारायण रोड निवासी पंकज गुप्ता सोमवार को दुकान के बाहर मिट्टी को पानी डाल कर साफ कर रहे थे। इस बीच पड़ोसी अकील उर्फ राजू, तालिब, गुड्डू और उनकी मां रिजवाना ने पानी डालने पर गाली गलौज की। पंकज के एतराज जताने पर आरोपितों ने उन्हें बुरी तरह से पीटा। व्यापारी के चिल्लाने की आवाज सुन कर भांजी परी बीच बचाव करने लगी। इस बीच अकील ने ईंट से व्यापारी पर हमला कि...