सीतापुर, दिसम्बर 2 -- सीतापुर, संवाददाता। छेड़छाड़ पीड़िता किशोरी की मौत घर पर ही हुई थी। मुंह से झाग निकलता देख पिता डर गये। उसने रात में ही बेटी का शव उठाकर गन्ने के खेत में फेंक आये। गुमशुदगी दर्ज कराकर खुद ही शव भी खोज लिया था। इसके बाद गांव के ही दो युवकों पर हत्या का मुकदमा भी दर्ज करा दिया था। जांच कर रही पुलिस ने किशोरी की चप्पल व पूछताछ के सहारे मौत का राजफाश किया। किशोरी के पिता पर साक्ष्य छिपाने की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। किशोरी के पिता ने तालगांव थाने में मुकदमा दर्ज कराया था कि बेटी 24 तारीख को घर से शौंच के लिये निकली थी। इसके बाद लौटकर घर नहीं आई। अगले दिन सुबह किशोरी का शव घर से कुछ दूरी पर गन्ने के खेत में मिला था। पिता ने गांव के ही सर्वेश व दीपू के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों क...