मैनपुरी, जुलाई 22 -- ढाबे पर खाना खा रहे युवक को दबंग पकड़कर गांव की गली में ले गए और एक महिला से चप्पलों द्वारा उसे पिटवाया गया। दबंगों ने युवक के साथ जमकर मारपीट की, जिससे वह घायल हो गया। घटना के बाद थाने पहुंचे पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना के बाद आरोपी फरार हैं। पुरानी रंजिश में मारपीट की ये बात सामने आयी है। कोतवाली क्षेत्र के नगला दौलत निवासी जयगोपाल पुत्र श्यामबाबू ने तहरीर देकर शिकायत की कि 20 जुलाई की रात 9 बजे वह गांव के निकट स्थित ढाबे पर खाना खा रहा था। तभी शैलेंद्र उर्फ शैलू पुत्र रामनिवास यादव, इनाम सिंह पुत्र अज्ञात, रोहित उर्फ पोला पुत्र इनाम सिंह आए और उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट करने लगे। वह उसे पकड़कर ले गए और रिंकी पत्नी शैलेंद्र से पुरानी रंजिश में उसे चप्पलों से पिटवाया और वहां भी...