गिरडीह, नवम्बर 16 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। चपुआडीह के पीएम श्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय के शिक्षक सहित स्कूली छात्रों द्वारा राज्य के स्थापना की पूर्व संध्या में आकर्षक झांकी निकाली गई और गौरव पूर्ण स्थापना दिवस का उत्सव मनाया गया। मौके पर स्थानीय मुखिया मो शमीम बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। स्कूल परिसर से पोस्टर बैनर के साथ झांकी निकाली गई और चपुआडीह बाजार के चौक चौराहे पर भ्रमण किया। इस मौके पर स्कूली छात्रों द्वारा बिरसा मुंडा अमर रहे आदि का नारा लगा रहे थे। राज्य के गौरवपूर्ण 25 वां स्थापना दिवस समारोह को लेकर शिक्षाविदों ने जमकर मांदर और नगाड़े बजाए। मौके पर आदिवासी महिलाएं मांदर की थाप पर पारंपरिक नृत्य और संगीत से झांकी को आकर्षक बना रही थी। झांकी कार्यक्रम के पश्चात स्कूल में कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में...