गोड्डा, जनवरी 20 -- ठाकुरगंगटी, प्रतिनिधि। ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र के चपरी गांव निवासी अरविंद यादव उर्फ कैला यादव, उम्र लगभग 19 बर्ष , पिता शंकर यादव का अहमदाबाद में काम करने के दौरान तीन मंजिला से गिरने पर मौत हो गई। इसे लेकर परिजनों के साथ पूरे क्षेत्र में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। इस संबंध में मृतक के गांव का ललन यादव एवं उनके मौसेरे भाई कैलास यादव ने बताया कि मृतक अरविंद यादव उर्फ कैला यादव दो माह पूर्व अहमदाबाद के भाग्यश्री लिमिटेड प्राईवेट कंपनी में काम करने गया था। जहां बीते शनिवार के दिन लगभग शाम के पांच बजे काम करने के दौरान तीन मंजिला से गिरने पर मृत्यु हो गई। मृतक दो भाई में छोटा भाई था। परिवार गरीबी के कारण मृतक अहमदाबाद कमाने गए थे। ताकि परिवार का भरण पोषण सही तरीके से हो सकें। लेकिन अचानक इस घटना होने पर मृतक के परिवार मे...