औरंगाबाद, अक्टूबर 10 -- कुटुंबा प्रखंड के पंचदेव धाम चपरा राम मंदिर में एक वर्ष के अखंड हरिकीर्तन महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। यह महोत्सव कार्तिक पूर्णिमा 5 नवंबर से शुरू होकर 24 नवंबर 2026 तक लगातार चलेगा। महोत्सव के शुभारंभ और संचालन के लिए सुप्रसिद्ध व्यास सिकन्दर जी और उनकी टीम के सदस्य भाग लेंगे। आयोजक भारतीय जन सेवा परिषद् एवं श्री पंचदेव धाम ने भक्तों से अनुरोध किया है कि वे इस पावन अवसर पर पधारकर पुण्य के भागी बनें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...