प्रयागराज, नवम्बर 18 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। साहब, बहुत दिन से नौकरी के लिए चक्कर काट रहे हैं। फाफामऊ के जोनल कार्यालय में चपरासी की ही नौकरी दे दीजिए। फाफामऊ क्षेत्र की गोहरी की रहने वाली अंकिता मंगलवार को नगर आयुक्त कार्यालय पहुंची और जनसुनवाई कर रहे अपर नगर आयुक्त अरविंद राय से नौकरी देने की गुहार लगाई। अंकिता ने कहा कि उसका पति शंकरगढ़ स्थित गौशाला में काम करता है। वह भी काम करना चाहती है। जब से फाफामऊ में जोनल कार्यालय बनना शुरू हुआ तभी से वहां काम करने का सपना देख रही है। अब कार्यालय बन गया है। चपरासी नहीं तो सफाईकर्मी का ही काम मिल जाए तो अच्छा होगा। अपर नगर आयुक्त ने महिला को रिक्त पद होने पर संपर्क करने की बात कही। कार्यालय से बाहर आने के बाद अंकिता ने कहा कि फाफामऊ जोनल कार्यालय में काम करने का सपना रहा है। कोई भी काम मि...