मधुबनी, दिसम्बर 21 -- मधेपुर,निज संवाददाता। मधेपुर थाने के चपराम गांव में प्राथमिक विद्यालय के समीप बाइक की धक्के से एक बालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी बालक कमलेश कुमार यादव का पुत्र दिवांश राज उर्फ देवराज(7) बताया गया है। घटना गुरुवार दोपहर उस वक्त घटित हुई जब बालक अपनी दादी के साथ प्राथमिक विद्यालय के पास सड़क किनारे खड़ा था। बाइक सवार पौनी गांव का दो युवक बालक को धक्का मारकर फरार हो गया। घायल बालक को पिता व परिजन इलाज के लिए सकरी स्थित एक निजी अस्पताल लेकर गए। जहां बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे पटना रेफर कर दिया। फिलहाल पटना के एक निजी हॉस्पिटल में गंभीर हालत में बालक दिवांश उर्फ देवराज का इलाज चल रहा है। इस संबंध में जख्मी बालक के दादा रामाशीष यादव ने मधेपुर थाना में शुक्रवार को एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें ब...