मधुबनी, नवम्बर 20 -- मधेपुर। मधेपुर थाने के चपराम गांव में गांव के ही कुछ लोगों ने पिता-पुत्र के साथ मारपीट की। पिता-पुत्र का कसूर यह था कि उन्होंने अपनी जमीन में आरोपितों को चापाकल का पानी बहाने से मना किया। इस संबंध में चपराम गांव के जीबछ नारायण यादव ने मधेपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें गांव के ही कुशेश्वर यादव, विनोद यादव, शोभेन्द्र यादव एवं नरेंद्र यादव को नामजद किया गया है। एफआईआर के अनुसार, आरोपी के चापाकल का पानी पीड़ित के जमीन में गिरता था। रविवार को कुशेश्वर यादव ने इसकी शिकायत आरोपी से की। इसी बात पर आरोपित उनके साथ मारपीट करने लगे। जब उनके पुत्र विश्वनाथ प्रसाद(35) अपने पिता को बचाने लगे तो आरोपियों ने उन्हें मारपीट कर जख्मी कर दिया। जख्मी विश्वनाथ प्रसाद का इलाज मधेपुर अस्पताल में किया गया। मधेपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्ट...