एटा, मई 26 -- सकीट। ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम चपरई में रविवार को एमएमयू गाडी ने पहुंचकर बीमारों की जांच कर उपचार देने का काम किया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में 66 मरीजों की जांच की। 13 बुखार रोगियों की मलेरिया जांच की गई। सभी नेगेटिव निकले। ब्लाक क्षेत्र के ग्राम चपरई में एक ही परिवार के पांच बच्चों को बीमार होने पर सीएचसी से मेडिकल कॉलेज एटा में भेजा गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। रविवार सुबह जांच करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की एमएमयू गाड़ी पहुंच गई। गांव में लोगों, बच्चों का परीक्षण कराया गया। सभी का उपचार किया गया है। सर्दी, जुकाम, खाज-खुजली के मरीजों को उपचार दिया गया। गांव में स्थिति सामान्य है। लोगों को जागरूक किया गया तेज धूप, भीषण गर्मी का प्रकोप चल रहा है। दिन में लू चल रही है। सभी लोग बचाव रखने के लिए छाछ, शिकंजी, पानी का उपय...