लखनऊ, दिसम्बर 14 -- सद्गुरु शरण 'चन्द्र' स्मृति साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था की ओर से 24 दिसम्बर को चन्द्र स्मृति सम्मान समारोह व कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। समारोह में संस्था द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान करने वाली पांच विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा। जानकीपुरम विस्तार में रविवार को आयोजित संस्था की बैठक में समारोह की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई। बैठक में दिलीप कुमार, शंकेश्वर त्रिपाठी, अनिल त्रिपाठी, चन्द्र शेखर, नरेश कुमार ढल, प्रेम किशोर सैनी, प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव व अन्य उपस्थित रहे l चन्द्रशेखर ने बताया कि समारोह का आयोजन जानकीपुरम स्थित केन्द्रीय बिहार के प्रेक्षागृह में किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...