प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 1 -- शारदीय नवरात्र की नवमी पर बुधवार को मां चंद्रिका देवी धाम पर में हरिमंगल सिंह के नेतृत्व में 1001 कन्याओं का पूजन कर उन्हें भोजन कराया गया। इसके बाद उनके माथे पर चुनरी की पट्टिका बांधकर दक्षिणा भेंट की गई। कार्यक्रम में पहुंचे सदर विधायक राजेंद्र प्रसाद मौर्य ने कहा कि कन्या पूजन सनातन धर्म का प्रतीक है। इस दौरान मां चंद्रिका देवी के जयकारे से माहौल भक्तिमय रहा। संचालन राजीव सिंह ने किया। इस मौके पर पूर्व प्रधान राम सिंह रामू,मुन्ना शुक्ला, कमलेश मिश्र, गोविंद सिंह, संतराम मिश्र, राजेश सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...