बोकारो, जुलाई 10 -- चंदनकियारी के प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार वर्मा क्षेत्र भ्रमण के दौरान मध्य विद्यालय चन्द्रा के बच्चों को बाहर घूमता देख कर स्थिति का जायजा लेने अचानक स्कूल परिसर में पहुंचे । बीडीओ के पहुंचते ही स्कूल में हड़कंप मच गया। बीडीओ अजय कुमार वर्मा ने बाहर घूम रहे हैं बच्चों के हरकत देख विद्यालय के प्रधानाध्यापिका सीमा कुमारी को कड़ी फटकार लगाते हुए व्यवस्था में सुधार करने का सक्ष्त निर्देश दिया। बीडीओ अजय कुमार वर्मा ने एमडीएम की जानकारी लिया साथ ही एमडीएम के खाना को देखकर के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सीएमसी के अध्यक्ष अरविंद गोप को खाना खिलाया साथ ही खाने में सुधार लाने का सक्ष्त निर्देश दिया । बीडीओ ने हर एक कक्षा का निरीक्षण के दौरान कंप्यूटर कक्ष में पढ़ रहे बच्चों को शॉर्टकट की पढ़ाई नहीं कराने पर कंप्यूटर के शिक्...