हरिद्वार, अगस्त 21 -- शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के अभियान के तहत नगर निगम ने गुरुवार को कार्रवाई की। नगर आयुक्त नन्दन कुमार के निर्देश पर निगम की टीम ने चन्द्राचार्य चौक से प्रेमनगर आश्रम पुल तक अभियान चलाकर सड़क किनारे बने स्थायी 45 अतिक्रमण ध्वस्त कर दिए। साथ ही अवैध रूप से लगाए गए होर्डिंग्स हटाकर कब्जाधारियों का सामान जब्त किया। निगम अधिकारियों ने अतिक्रमणकारियों को दोबारा कब्जा न करने की कड़ी चेतावनी भी दी। अभियान का नेतृत्व वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी व अतिक्रमण प्रभारी डॉ. गम्भीर तालियान ने किया। इस दौरान सहायक नगर आयुक्त श्याम सुन्दर प्रसाद, मुख्य सफाई निरीक्षक संजय शर्मा, कनिष्ठ सहायक आदित्य तेश्वर सहित निगम कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...