गिरडीह, दिसम्बर 14 -- गावां, प्रतिनिधि। भाजपा प्रदेश कमेटी के निर्देश पर शनिवार को जिले के सभी मंडल में मंडल अध्यक्ष का मनोनयन कर दिया गया है। गावां मंडल के लिए पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में गावां निवासी चन्द्रशेखर आजाद को मंडल अध्यक्ष मनोनीत कर दिया गया है। मनोनयन के बाद पर्यवेक्षक पूर्व विधायक अनंत ओझा ने माला पहनाकर व बूके देकर आजाद को बधाई दी। गावां भाजपा कार्यकर्ताओं ने चन्द्रशेखर आजाद को शुभकामनाएं दी। नवमनोनीत मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद को दोबारा मण्डल अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। भाजपा मंडल अध्यक्ष पद के चयनित होने पर गावां बाजार में मिठाई बांटकर व पटाखे फोड़कर उत्सव मनाया। मौके पर श्रीराम यादव, मुन्ना सिंह, विशाल राणा, बबलू साहा, दिलीप पांडेय, ललित पांडेय, रविन्द्र राणा, संदीप कुमार, राहुल चौधरी सहित कई कार्यकर्ताओं ने बधाई दी।

हि...