रुद्रपुर, जुलाई 23 -- रुद्रपुर। श्री ब्राह्मण महासभा जन कल्याण सेवा समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मेयर विकास शर्मा से मुलाकात कर शहर में स्वतंत्रता संग्राम के अमर क्रांतिकारी चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा स्थापित करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने मेयर विकास शर्मा को ज्ञापन सौंपा। समिति के अध्यक्ष मुकेश वशिष्ठ ने कहा कि चन्द्रशेखर आजाद ने देश की आजादी के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया था। उन्होंने मांग की कि नगर निगम के किसी पार्क में चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा स्थापित की जाए। मेयर ने आश्वासन दिया कि प्रतिमा जल्द ही स्थापित की जाएगी। ज्ञापन सौंपने वालों में गजानन्द शर्मा, श्याम, सुंदर पाण्डे, पदम शर्मा, संजीव शर्मा, नवीन नैनवाल, लोकेन्द्र त्रिवेदी, प्रदीप शर्मा आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...