पटना, फरवरी 16 -- बिहार भाजपा के उपाध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद डॉ. भीम सिंह की अध्यक्षता में चन्द्रवंशी समाज की राज्यस्तरीय बैठक रविवार को बीआईए में हुई। इसमें अत्यंत पिछड़ी जातियों की गोलबंदी पर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान डॉ. भीम सिंह के नेतृत्व में अत्यंत पिछड़ी जातियों को गोलबंद करने का निर्णय लिया गया। इसके लिए आगामी 23 फरवरी को बीआईए हॉल में अत्यंत पिछड़ी जातियों की राज्यस्तरीय बैठक होगी। डॉ. भीम सिंह ने कहा कि चन्द्रवंशी समाज का इतिहास गौरवशाली पर वर्तमान निराशाजनक है। इस स्थिति को बदलना होगा। इसके लिए हमें ज्ञान के लिए पढ़ने और अधिकार के लिए लड़ने की दोहरी नीति पर चलना होगा। चन्द्रवंशी समाज खुद तो संगठित होगा ही, अन्य समकक्ष अत्यंत पिछड़ी जातियों को भी संगठित करेगा। इसके लिए पूरे राज्य में 'अत्यंत पिछड़ा वर्ग चेतना अभियान चलाया ...