बोकारो, नवम्बर 3 -- गोमिया, प्रतिनिधि। गोमिया प्रखंड के साड़म जरासंध नगर में बेरमो अनुमंडल के चन्द्रवंशी समाज के द्वारा महाराज जरासंध का जयंती समारोह मनाया गया। शुरुआत चन्द्रवंशी समाज के द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया। तत्पश्चात पूजा अर्चना करने के बाद महाराज जरासंध की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया। वक्ताओं ने सम्राट जरासंध की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महाराज जरासंध हम चन्द्रवंशियों के कुल देवता हैं। हमारे पूर्वज हैं और हम उनके वंशज हैं। इसलिए समस्त चंद्रवंशी परिवार को मगध सम्राट महाराज जरासंध की जयंती में उनको पुजने की जरूरत है। कहा कि उनके द्वारा दिये गए उपदेशों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लेना चाहिए। वक्ताओं ने समाज की उन्नति और मजबूतीकरण पर भी जोर दिया। इस दौरान निर्माणाधीन महाराज जरासंध मंदिर निर्माण के लिए दिए गए ...