एटा, अगस्त 27 -- सत्यवीर की मौत के मामले में आखिरकार घरवालें बयान दर्ज कराने पहुंच गए। सोमवार को परिवारीजन बयान दर्ज कराए। मामले की जांच कर रहे सीओ जलेसर ने मामले में बयान दर्ज किए है। इससे पहले नोटिस देने के बाद भी घरवालें बयान दर्ज कराने नहीं पहुंच रहे थे। बता दें कि एक अगस्त को थाना निधौलीकलां के गांव चन्द्रभानपुर उर्फ नगला खरैटी निवासी सत्यवीर सिंह की मौत हो गई थी। दो अगस्त को घरवालों ने आरोप लगाए थे कि पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था और हत्या करने के बाद शव को गांव के बाहर फेंक दिया था। युवक की मौत को लेकर काफी बवाल हुआ था। एसएसपी कार्यालय से लेकर पोस्टमार्टम गृह तक ग्रामीणों ने हंगामा किया। बड़ी मुश्किल से शव का पोस्टमार्टम हो पाया था। मामले में मृतक के पिता मौहर सिंह ने दरोगा सहित पांच पुलिसकर्मियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्...