चंदौली, नवम्बर 4 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के सिकन्दरपुर इलाके में बीते रविवार को चन्द्रप्रभा नदी में भारी-भरकम मगरमच्छ के मछली का शिकार करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने पर हड़कंप मच गया। हालांकि वायरल वीडीओ की पुष्टि हिन्दुस्तान अखबार नहीं कर रहा। वीडियो में साफ दिख रहा है कि नदी की धार में तैरता मगरमच्छ अचानक झपट्टा मारकर बड़ी मछली को अपना निवाला बना रहा है। यह नजारा देख स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने बताया कि बीते कुछ दिनों से बरसात के बाद नदी में मगरमच्छों की सक्रियता बढ़ गई है, और कई बार ये किनारे तक पहुंच जाते हैं। भोजन की तलाश में मगरमच्छ गांव की ओर भी रुख करते हैं, जिससे लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने नदी किनारे से ही इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर...